मामला दर्ज: धाेखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए 11030 रुपये, मामला दर्ज

102
Advertisement

 

एक व्यक्ति ने खुद काे परिचित बताकर एक महिला के बैंक खाते से धाेखाधड़ी कर 11030 रकम निकाल ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे दी शिकायत में बाड़ी माेहल्ला निवासी बैंक उपभाेक्ता रेखा ने बताया कि एक दिन उसके पास एक व्यक्ति की फाेन काॅल आई और बताया कि वह मास्टर शर्मा बाेल रहा है और वह बवानीखेड़ा में है। उसके अकाउंट में 40 हजार रुपये आने थे लेकिन 20 हजार रुपये ही आ पाए है।

मामला दर्ज: धाेखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए 11030 रुपये, मामला दर्ज

इसलिए वह उसके खाते में 20 हजार रुपये डाल रहा है। इसलिए वह अपना ऑनलाइन राशि ट्रांसफर के लिए नंबर बताए। उसने उक्त काे नंबर बता दिया। फिर उस ने 50 रुपये उसके खाते में भेजे लेकिन पैसे उसके अकाउंट से कट गए। फिर उसने 10 हजार रुपये भेजे लेकिन वह भी खाते में आने की बजाए उसके खाते से ही कट गए। इस तरह आराेपी ने उसके खाते से पूरी राशि 11030 रुपये निकाल लिए। मामले की शिकायत पुलिस काे दी। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
चीन में अशांति के बीच भारत में बनाने के लिए Apple को अपनी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया जा सकता है

.

Advertisement