मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

एस• के• मित्तल
सफीदों,    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पिल्लुखेडा एसडीओ प्रांगण में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान दरवेश ने की व मंच का संचालन सब युनिट सचिव सुनील धीमान ने किया। धरने को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान राजा शामदो व सर्कल सचिव राजेश आसन ने कहा कि कर्मचारियों पर तो गलत तबादलों व संस्प्रेंशन की कार्रवाई की गई है, वह पूरी तरह से गलत है।
यह भी देखें:-
यह निगम की मनमानी दर्शाता है। पिल्लूखेडा सब डिविजन का वर्क लोड ज्यादा है। यहां पर बहुत से पद अभी खाली पड़े हैं। उसके बावजूद भी निगम के अधिकारी यहां से कर्मचारियों की बदली कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक गलत बदली व संस्पेंशन प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जाती तब तक उनका धरना यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश शर्मा, कृष्ण सैनी, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र, विनोद मलिक, प्रदीप सैनी, ईश्वर खुंगा, संदीप कुमार, सत्यवान कुंडू, कर्म सिंह, राममेहर रंगा, सुभाष, दलेर सिंह व अनिल इन्दल मौजूद थे।
ख़बरें और भी हैं:-
Follow us on Google News:-
Safidon Breaking News का App निचे दिए लिंक से डाउनलोड करें और 5 Star rating दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!