मांगे ना मानने पर बिजली पैंशनरों ने दी सड़क पर उतरने की धमकी

एस• के • मित्तल   
सफीदों,        हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक निगम के कार्यकारी अभियन्ता कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूरजभान सैनी ने किया। बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के कार्यालयों में पिछले 6-7 वर्षों से लंम्बित पड़े कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। युनिट प्रधान राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि वार्ता समिति एवं प्रबंधकों के बीच बार-बार मीटिगों में सहमति बनने के बावजूद उन समस्याओं का कोई हल नहीं निकाला गया। कुछ कर्मचारी/अधिकारी हमारे अधिकारों पर कुन्डली मारकर बैठे हुए हैं। ये लोग वरिष्ठ नागरिकों में रोष फैलाकर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
इसी वर्ष 24 जून को हिसार में केन्द्रीय परिषद् की एक आपात बैठक प्रान्तीय प्रधान एसके गर्ग की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि निगम के एमडी हिसार को एक ज्ञापन के माध्यम से पेंशनरों में फैले असंतोष के बारे में अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि या तो समय रहते पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए, अन्यथा वे विरोधस्वरूप सड़कों पर उतरने को बाध्य होगें, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और विभाग की होगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि 2016 से पूर्व के पेंशनर्ज की पेंशन में संसोधन व पीपीओ की कापी उपलब्ध करवाई जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधा का वेब लिंक की कापी उपलब्ध करवाई जाए,
पेंशनरों की नाजायज की गई कटौती वापिस की जाए, सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाऐं निगम में लागू करवाई जाए, वर्षों से 7 लम्बित पेंशनरों के व्यक्तिगत मामलों का निपटारा करवाया जाए, लेखाकारों की रोकी गई पेंशन बढ़ौतरी बहाल करके उन्हे एसीपी का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से पेंशनरों का करोड़ों रुपए का भुगतान नाजायज तरीके से रोका गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिले सिंह, कलीराम, रामफल, जयपाल, रामनिवास नारा, ओम प्रकाश नारा, राजकुमार शर्मा, छन्ना राम रोहिल्ला एवं श्यामलाल सैनी भी बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!