महेंद्रगढ़ में CIA ने पकड़े 2 हमलावर: पुरानी रंजिश में व्यक्ति को घेर कर चलाई थी गोली; दोनों पुलिस रिमांड पर

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव खातोद में गाड़ी रूकवाकर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में सीआईए पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अजय उर्फ बच्ची और अजय उर्फ ककड़ा निवासी राजावास के रूप में हुई है। दोनों को गुरुग्राम क्षेत्र से पकड़ा गया है। आपसी रंजिश के चलते इन्होंने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुर्तगाल बनाम लिकटेंस्टीन लाइव स्कोर: हाफ टाइम में POR 0-0 LIE, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुछ मौके गंवाए

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल निवासी खातोद ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह खेती–बाड़ी का काम करता है और अपने खेत से लेबर लेने कैम्पर गाड़ी लेकर खेत जा रहा था, रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी उसके पीछे लग गई। वह अपनी गाड़ी मोड़कर गांव की तरफ निकल गया।

गांव खातोद में बुलेरो गाड़ी उसकी गाड़ी के सामने आके रुकी और बोलेरो गाड़ी से कुछ लड़के उतरे, जिनमें से एक के हाथ में अवैध हथियार था। वह अपनी कैम्पर गाड़ी से उतरकर भाग गया, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!