महेंद्रगढ़ में 86 व्यक्तियों ने किया आवेदन: BDPO कार्यालय में कल्याण विभाग ने लगाया शिविर; विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

30
App Install Banner
Advertisement

 

मेले में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंची महिलाएं।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शुक्रवार को जिला कल्याण विभाग की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 15 विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगभग 86 लोगों के आवश्यक दस्तावेज के लिए कार्यवाही की गई।

महिला आरक्षण बिल कानून बना, राष्ट्रपति ने साइन किए: गजट नोटिफिकेशन भी जारी; 20 सितंबर को लोकसभा, 21 को राज्यसभा में पास हुआ था

कैंप में एक योजना में आवेदन करते हुए युवक।

कैंप में एक योजना में आवेदन करते हुए युवक।

सहायक जिला कल्याण अधिकारी मेहरचंद ने बताया कि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कैंपों व मेलों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम आदमी तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े इसीलिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।

रोहतक के घर में निकला सांप; VIDEO: गो रक्षा दल ने किया रेस्क्यू, लोगों के सामने हाथ पर कटवाकर गो रक्षक बोला- सांप को मारे नहीं

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संजय यादव स्टेनो, राम सिंह लिपिक, राजेंद्र शर्मा लिपिक, सत्येंद्र बलाना, अनिल कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, राजेश, कृष्ण कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

खबरें और भी हैं…

.

सफीदों में धूमधाम से किया गया श्री गणेश विसर्जन श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाया गुलाल व श्री गणेश भजनों पर किया नृत्य
.

Advertisement