हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 107 वर्षीय महिला का रविवार शाम को निधन हो गया। सोमवार सुबह उन्हें परिवार और शहर के लोगों ने अंतिम विदाई दी। पूरे शहर के मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय 11 हट्टा बाजार में स्थित कटला गली के सामने मोहल्ला काली का टिब्बा निवासी स्वर्गीय गोपीराम नांगलिया की धर्मपत्नी रामप्यारी नांगलिया की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास से चलकर मौदाश्रम स्थित स्वर्ग आश्रम पहुंची।
शहर व क्षेत्र की सबसे बुजुर्ग महिला थीं
रामप्यारी को उनके सबसे बड़े बेटे बलदेव नांगलिया सहित उनके अन्य पुत्रों रामप्रकाश मित्तल एवं पवन मित्तल ने भी मुखाग्नि दी। धार्मिक प्रवक्ता अमर सिंह सोनी ने बताया कि स्वर्गीय रामप्यारी 107 वर्ष की थीं, जो शहर व क्षेत्र की सबसे वृद्ध महिला बताई जा रही हैं। वह बहुत ही मिलन सार एवं धार्मिक विचारों वाली महिला थीं। वह अपने पीछे बेटे, बेटियां, पोते, पोतियां और पड़पोते व पड़पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।
पिछले एक डेढ़ महीने से बीमारी चल थीं
उन्होंने बताया कि रामप्यारी इस उम्र में भी लकड़ी के सहारे मोहल्ले व आस पड़ोस में आती जाती थीं। मोहल्ले पड़ोस में जहां भी कहीं धार्मिक प्रोग्राम होता व सबसे आगे मिलती थीं। वह एक डेढ़ महीने से बीमार चल रही थीं, लेकिन आज के समय में इतनी लंबी उम्र बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है, अगर वह भी ठीक-ठाक जीवन व्यतीत कर रहे हों तब। उनकी अंतिम यात्रा में शहर व क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी।