हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव बागोत में एक व्यक्ति को चुनाव रंजिश के चलते 12 से 15 लोगों ने मिलकर जान से मारने की कोशिश की। उसे आर्थिक व सामाजिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। कनीना पुलिस ने एक नामजद व अन्य के खिलाफ धारा 147,148,149,323,452,506,509 IPC और 25-54-59 ARMS ACT व 3 SC,ST ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महेंद्रगढ़ जिला के गांव बागोत तहसील कनीना निवासी रविंद्र ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से है। 30 अक्टूबर को उसने पंचायत समिति का चुनाव सामान्य सीट पर लड़ा था। इस दौरान भी कुछ लोगों ने सामान्य तौर पर कहा कि तुम अपनी अनुसुचित जाति की सीट पर चुनाव लड़ो, सामान्य सीट पर नही।
घर पर सीने पर लगाई पिस्तौल
4 नवंबर को रात्रि लगभग 10 बजे के बाद वह अपने पुराने घर से बणी वाले घर पर आया तो 12 से 15 लोगों ने मेरे घर पर आकर लोहे की पाइप व डंडो और घुसो से बुरी तरह से पीटा। हमलावरों ने कहा कि तुम्हें हम प्रधान बनाएंगे। तुमने हमारे वोट क्यों नही दिए। पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। सुंदर उर्फ बुण्डर ने कई बार प्रहार किया, दूसरे किसी व्यक्ति ने मेरे सीने पर पिस्तौल लगा दिया। फिर कुछ लोगो ने कहा कि गोली मार दो।
रोहतक में सफेद कोट धरकों का प्रदर्शन: PGI के MBBS स्टूडेंट ने बाँड पॉलिसी के विरोध में निकाला मार्च
जिंदा जलाने की धमकी
उसका आरोप है कि हमलावरों ने कहा कि इसे और इसकी पत्नी को घर के बाहर तेल डालकर जला देंगे। मेरा व मेरी पत्नी का 5 व 6 नवंबर को अगले ही दिन का CET का पेपर था। गंभीर चोटें व अस्पताल में भर्ती होने के कारण हम दोनों को ही पेपर देने से वंचित होना पडा। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार बिल्कुल डरे हुए है।