महिला व पुरूषों की इंटर कॉलेज रैसलिंग प्रतियोगिता संपन्न

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      नगर के राजकीय पीजी कालेज द्वारा सीआरएसयू यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों के बीच इंटर कॉलेज रैसलिंग प्रतियोगिता (महिला व पुरूष) का आयोजन निडानी में किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। प्रतियोगिता के दौरान स्पोर्ट्स डायरेक्टर सीआरएसयू डा. नरेश देशवाल व प्रिंसिपल सीबीएसएम स्पोर्ट्स स्कूल पूनम श्योराण विशेष रूप से मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में 10 कॉलेजों के भिन्न-भिन्न भार वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन रेसलिंग के दो प्रारूप जोकि ग्रीको-रोमन व फ्री स्टाइल में किया गया। प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसके अलावा बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ग्रीको रोमन में विजेता 55 किलोग्राम में प्रदीप राजकीय महाविद्यालय सफीदों, 60 किलोग्राम में सलीम खान एलएनटी कॉलेज पानीपत, 63 किलोग्राम में हरदीप आरजीएम कॉलेज उचाना, 72 किलोग्राम में प्रमोद सीआरएसयू जींद, 77 किलोग्राम में अंकित सियाग, 87 किलोग्राम में सचिन व 97 किलोग्राम में प्रवेश सीआरएसयू जींद विजेता रहे।
महिलाओं में 50 किलोग्राम में ज्योति एसडी कॉलेज नरवाना, 53 किलोग्राम में काजल एमडी कॉलेज, 55 किलोग्राम में निशु एसडी कॉलेज नरवाना, 59 किलोग्राम जोशी गवर्नमेंट कॉलेज पिल्लूखेड़ा, 62 किलोग्राम में सविता, 65 किलोग्राम में कोमल, 68 किलोग्राम में रितु, 72 किलोग्राम में ममता एसडी कॉलेज नरवाना विजेता रहे। इस मौके पर डा. जसबीर पूनिया, डा. अनिल वत्स, धर्मेंद्र, संदीप सिंह ढिल्लों, डा. सुनील देवी, दीपक व विजेंद्र भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *