एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों क्षेत्र मे अनेक अभिभावकों ने सफीदों के सरला देवी मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में बीएससी कोर्स शुरू करने की मांग करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि अगले शिक्षा सत्र से इस महाविद्यालय में बीएससी कोर्स शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। आज इन्होंने मुख्यमंत्री को इस आशय का अनुरोध भेजा है। अभिभावकों में जगदीश चंद्र, अशोक कुमार, राजेश कुमार, ईश्वर सिंह व विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में शुरू किए इस महाविद्यालय में बीए के पांच इलेक्टिव ही दिए गए थे व बीकॉम संकाय में शिक्षा सुविधा शुरू हुई।
इन्होंने बताया कि तब कालेज कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में लगता था और साइंस की पढ़ाई के लिए विभागीय मुख्यालय से कहा गया था कि कॉलेज का अपना भवन नहीं है। आज 11 साल बाद भी बीएससी कोर्स नहीं दिया गया है जिसके कारण जवान बेटियों को पानीपत व जींद के कॉलेजों में जाना पड़ता है या वे पढ़ाई ही छोड़ देती हैं। इस बारे कालेज के प्राचार्य एसएस मोर ने बताया कि बीएससी कोर्स की मांग उनकी बर्षो पुरानी मांग है। उन्होंने बताया कि कालेजों में संकायों आदि को लेकर 26 मई को करनाल में उच्चत्तर शिक्षा के महानिदेशक ने बैठक ली थी जिसमे उन्होंने यह मांग रखी थी और उम्मीद है कि राजनीतिक विज्ञान का पीजी कोर्स उन्हें मिल जाए लेकिन बीएससी बारे कुछ नहीं कहा जा सकता।