महाकाल मंदिर में युवतियों ने लेडी गार्ड को पीटा, VIDEO: मंदिर कैंपस में रील बनाने से रोकने पर हाथापाई की; FIR – Ujjain News

उज्जैन10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल मंदिर परिसर में कुछ युवतियों ने तीन महिला सुरक्षा गार्ड्स को पीट दिया। युवतियां मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही थीं। गार्ड ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे हाथापाई करने लगीं। मामला शनिवार का है। देर रात आरोपी युवतियों पर महाकाल थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मारपीट का VIDEO भी सामने आया है।

सीसीटीवी फुटेज में युवतियां लेडी गार्ड के साथ झूमा-झटकी करती दिख रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज में युवतियां लेडी गार्ड के साथ झूमा-झटकी करती दिख रही हैं।

नागदा की दो युवतियों समेत अन्य पर FIR महाकाल थाना पुलिस ने

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!