मकर सक्रांति पर बुजुर्गों का सम्मान व रक्तदान शिविर आयोजित युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

171
Advertisement

मकर सक्रांति पर बुजुर्गों का सम्मान व रक्तदान शिविर आयोजित
युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

एस• के• मित्तल
सफीदों,  गुरू नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में उपमंडल के गांव मलार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मकर सक्रांति के मौके पर बुजुर्गों का सम्मान, रक्तदान शिविर व नि:शुल्क हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देवेंद्र सहरावत ने की और संयोजन श्याम स्वामी ने किया। इस मौके पर बतौर अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से अनिल यादव, पूर्व एसडीएम सत्यवान सांगवान, शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़, पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा, डा. कर्मबीर यादव, सत्यवान सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश जैन, सब इंस्पेक्टर जसबीर पौडिया, राजिंद्र यादव, राजिंद्र सहरावत, सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा, सुरेंद्र सहरावत, सरपंच प्रमोद कुमार, ईश्वर कौशिक, संदीप सिंह व रणधीर सैनी मौजूद थे। इस अवसर पर बुजुर्गों का कंबल देकर सम्मान किया गया तथा युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में डाक्टरों की टीम ने करीब 100 युनिट रक्त एकत्रित की। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रशंसा पत्र व हेल्मेट देकर सम्मानित किया। वहीं छात्राओं ने कार्यक्रम में हरियाणवीं संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि नए साल की शुरुआत के बाद मकर सक्रांति सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है। मकर संक्रांति के साथ शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। मकर संक्रांति पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। हर स्वस्थ आदमी हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है। मानव रक्त की पूर्ति मानव शरीर से ही हो सकती है। रक्त का विकल्प आजतक नहीं बन पाया है, इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाराहुल गांधी की न्याय यात्रा पर विज का कटाक्ष: बोले- कांग्रेस ने देश पर जो-जो अन्याय किए, उसके लिए प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए
Advertisement