भिवानी में 2 इंजन चोर गिरफ्तार: बलियाली औार पुर गांवों के खेतों में चोरी स्वीकारी; कोर्ट ने भेजा जेल

137
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के भिवानी में थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने खेत से इंजन चोरी करने के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चोरी के कई मामलों में उनकी तलाश थी। दोनों की पहचान हिमांशु उर्फ विक्की निवासी बलियाली और राकेश निवासी किरावड के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

करनाल के पोल्ट्री फार्म संचालक ले विभाग से अनुमति: एनजीटी का नया नियम, 5 हजार से ज्यादा पक्षी रखने के लिए लेनी होगी परमिशन, नहीं तो होगी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में गांव पुर से एक इंजन चोरी करना और गांव बलियाली से दो इंजन चोरी करने की वारदातों को करना कबूल किया है। आरोपियों से एक- एक हजार रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की बात सुनने के बाद कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.करनाल में महिला की मौत: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, केमिस्ट पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, आज होगा पोस्टमार्टम

.

Advertisement