भिवानी में रिजल्ट को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: इनसो ने सीबीएलयू परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव; 7 दिन का आश्वासन मिला

87
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के भिवानी में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू​​​) में गुरुवार को छात्र संगठन इनसो से जुड़े विद्यार्थियों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बार बार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल खेल रहा है। लंबित रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।

झज्जर में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग ने पकड़ा जोर: झज्जर प्रगति मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन; शहर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

इनसो राष्ट्रीय सह सचिव सचिन जताई ने गुरुवार को पीजी रेगुलर एवं यूजी रेगुलर के रिजल्ट जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने सीबीएलयू के मुख्य द्वार के समक्ष धरने पर बैठे इनसो पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर इनसो छात्र नेता नितिन सैन ने कहा कि रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर इनसो द्वारा पहले भी प्रदर्शन किया गया था, तब सीबीएलयू प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन देकर टकरा दिया गया था। विद्यार्थियों की यह मांग पूरी नहीं की गई।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव करने जाते छात्र-छात्राएं।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव करने जाते छात्र-छात्राएं।

उन्होंने कहा कि रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण विद्यार्थी अगली कक्षा में दाखिला नहीं ले पा रहे है, जिसके चलते उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। फिर भी सीबीएलयू प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस मौके पर छात्र नेता सौरव ग्रेवाल, हलका मीडिया प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि सीबीएलयू प्रशासन की लापरवाही एवं विद्यार्थियों के प्रति अनदेखी के विरोध में गुस्साए इनसो पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया। परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि 7 दिन में लंबित परीक्षा परिणााम जारी कर दिया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, चालक की मौत: करनाल की एक फैक्ट्री में काम करता था मृतक युवक, तीन दोस्त रात को घूमने के लिए निकले थे

.

Advertisement