एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधु में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके भाविप शाखा अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा, प्राचार्या सुनीता वर्मा, मुख्याध्यापक सतीश कुमार व प्राध्यापिका कमलेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थीं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों को तिलक लगाकर उनके चरण स्पर्श किए और उनका आशीर्वाद लिया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं
तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। गुरु के बिना हम कुछ भी नहीं सीख सकते। हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर जगदीप सिंह, जसबीर सिंह मलिक, मनीष वर्मा, विनय खर्ब, अशोक शर्मा, सुनीता भाटिया, सतीश आचार्य, सुनीता वर्मा, सतीश कुमार, राजीव मान, शक्ति सिंह, विजय शर्मा, शिखा शर्मा, गुरचरण सिंह, सुषमा देवी, रेखा देवी व निर्मला देवी व पूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।