एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा द्वारा जेडी स्कूल में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 5 टोलियों के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा व संयोजन विनय खर्ब ने की। प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही टोलियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डा. नरेश वर्मा ने बच्चों को समूहगान प्रतियोगिता का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समूहगान हमें सदैव संस्कारित व संगठित रहने की प्रेरणा देता है।
इस मौके पर विजय भारद्वाज, एडवोकेट जसबीर मलिक, एडवोकेट विजय सैनी, अरूण खर्ब, जितेंद्र जैन, दलबीर मलिक, डा. मनोज रोहिल्ला, घनश्याम राणा, वीरेंद्र स्वामी, घनश्याम भाटिया, सुनीता भाटिया, संगीता भाटिया, ललित मनचंदा, सुरेन्द्र वत्स, डा. दर्शना व डा. पूजा विशेष रूप से मौजूद थे।