एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह लिखित परीक्षा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा की अध्यक्षता भाविप अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा व संयोजन विनय खर्ब ने किया।
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह लिखित परीक्षा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा की अध्यक्षता भाविप अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा व संयोजन विनय खर्ब ने किया।
भाविप अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा ने बताया कि खण्ड सफीदों में 82 निजी व सरकारी स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित होगी। पहले चरण में 11200 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है और दूसरे चरण में 3 से 4 हजार छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र देकर वहीं पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाता।
इस वर्ष भारत विकास परिषद् द्वारा प्रकाशित भारत को जानो की करीब 2000 पुस्तकों का विभिन्न विद्यालयों में वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद कम्प्यूटर पर भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए प्रश्नोत्तरी का संचालन कनिष्क व वरिष्ठ वर्ग के लिए अलग-अलग से किया जाएगा।
Follow us on Google News:-
|