भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सफीदों से पहुंचेंगे हजारों लोग सरकार अपने हथकंड़ो से आयोजन को रोक नहीं सकती: ब्राह्मण समाज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,         श्री ब्राह्मण सभा उपमण्डल सफीदों की एक बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 23 अप्रैल को गांव पहरावर (रोहतक) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में जाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान परसराम वत्स ने की। इस मौके पर उपप्रधान खजान चंद, महासचिव सत्येंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष सतबीर शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक में तय हुआ कि इस आयोजन में सफीदों क्षेत्र से हजारों की तादाद में केवल ब्राह्मण समाज की नहीं अपितू 36 बिरादरी के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। बैठक केे उपरांत पत्रकारों को जानकारी देते हुए सभा के महासचिव सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा 36 बिरादरी को साथ लेकर रोहतक के गांव पहरावर में 23 अपै्रल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस मौके पर हवन-यज्ञ के साथ भगवान परशुराम मन्दिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने 36 बिरादरी के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे और भगवान परशुराम का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन के अधिकारी इस धार्मिक कार्यक्रम को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है जोकि सरकार की घटिया सोच को प्रदर्शित करता है। सरकार को इन अपनाए जा रहे हथकंडों को आने वाले चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!