ब्लाक समिति के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुए अलॉट ब्लाक समिति में 102 उम्मीदवार रहे चुनावी मैदान में 21 ने उठाए फार्म तो 2 चुने गए है सर्वसम्मति से

 

 

एस• के• मित्तल      

  • सफीदों, सत्यवान सिंह मान ने बताया कि जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करवाए गए, उन प्रत्याशियों के नामांकनों की वीरवार को छटनी का कार्य पूरा हो गया था। छटनी के दौरान ब्लॉक समिति के 25 वार्डों में से कोई भी फार्म कैंसिल नहीं है। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि सफीदों ब्लॉक समिति के 125 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से 21 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपने नामांकन वापिस ले लिए है
  • अंबाला से कक्षा 9वीं का छात्र लापता: घर से स्कूल के लिए निकला, इंदिरा पार्क के पास पड़ा मिला साइकिल
  • तथा 2 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए हैं। अब सफीदों खंड से ब्लाक समिति के चुनावों में कुल 102 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 11 से गुरविंद्र सिंह व वार्ड नंबर 23 से पिंकी रानी को सर्वसम्मति से ब्लॉक समिति का सदस्य चुन लिया गया था। एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि सभी बाकी बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह चुनाव ड्यूटी को पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें और चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदान करने की प्रक्रिया में बाधा डालता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
  • रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में जटिल ऑपरेशन: पेशाब की थैली से निकाली 60-60 MM की 3 पथरी; प्राइवेट में 1 लाख तक खर्च
  • चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना लें। ख्प्रशासन इन चुनावों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर हैं तथा सभी तैयारियां मुक्कमल हैं। हर मतदाता मतदान जरूर करें। मतदान करना हर मतदाता को संवैधानिक अधिकार है। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, सहायक प्रोफेसर नफे सिंह नेहरा, स्टेनो सतीश कुमार, एबीपीओ संदीप कुमार, बीसी अनिल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!