बेटे ने रंजिशन पिता के खेत में करवाया खरपतवारनाशक का छिड़काव 5 एकड़ धान व एक एकड़ बाजरे की फसल को पहुंचा नुकसान

पिता ने पुलिस को दी शिकायत

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव हाट में एक बेटे द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने पिता के धान व बाजरे के खेत में खरपतवार नाशक छिड़काव करके फसल खराब करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पिता ने सफीदों पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी चंद्रभान ने कहा कि मैंने अपने हिस्से व अपने बड़े लड़के राजेश के हिस्से को जानी वाली जमीन में से 5 एकड जमीन भूप सिंह निवासी गांव हाट को 65 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष के हिसाब से ठेके  पर दिए हुए है। इस जमीन में ठेकदार भूप सिंह ने धान की फसल कास्त की हुई है। इसके अलावा मैने एक एकड़ में बाजरे की फसल लगाई हुई है। रात को मेरे बेटे सोमवीर, पुत्रवधू ज्योति, गांव टोढ़ीखेड़ी के बिजेंद्र व अन्य 3-4 लोगों ने रंजिशन 5 एकड़ जमीन में खड़ी धान व एक एकड़ बाजरे की फसल पर खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव करके उसमें नुकसान पहुंचाया है।
उसने कहा कि आरोपी उसके साथ जमीनी रंजिश रखते हैं। इससे पहले वे मेरी गेंहू की फसल भी कटवाकर ले गए थे। इस घटना में मुझे व खेत के ठेकेदार भूप सिंह को काफी नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *