बेगलुरू में सांड ने स्कूटर सवार को टक्कर मारी: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बाल-बाल बचा स्कूटर सवार

2
बेगलुरू में सांड ने स्कूटर सवार को टक्कर मारी:  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बाल-बाल बचा स्कूटर सवार
Advertisement

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेगलुरू में सांड ने एक स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटर सवार बाल-बाल बचा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना महालक्ष्मीपुरम लेआउट इलाके की है। वीडियो में एक महिला सांड को ले जाते हुए दिख रही है।

सांड लाल रंग की चुनरी आदि से सजा हुआ दिख रहा है। तभी स्कूटर सवार पास से गुजरता है कि सांड अचानक उछलकर उसे टक्कर मार देता है। पास से ही निकल रहा ट्रक एकदम से ब्रेक लगा देता है।

घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़ते हैं, सांड भाग चुका होता है। स्कूटर उठाकर उसे सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement