बीएसएनएल की फाईबर व डिवाईस चोरी

167
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों में बीएसएनएल की फाईबर केबल काटकर डिवाईस चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विभाग के एलसीओ संजीव कुमार ने सिटी थाना में शिकायत दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में विभाग के एलसीओ संजीव कुमार ने कहा कि 26 अपै्रल की रात को उसकी बीएसएनएल की फाइबर 15-20 जगह से काट दी और ओएनयू डिवाईस चोरी कर लिए गए।

पोक्सो एक्ट के तहत एक करोड 94 लाख 80 हजार रुपये की राशि वितरित : सीजेएम सुश्री रेखा

इस घटना में उसे 2 लाख रूपए का नुकसान पहुंचा है। उसने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसकी फाईबर व डिवाइस किए गए हैं। केबल काटने व डिवाईस चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फूटेज में कई युवक केबल काटते व डिवाईस चोरी करते हुए दिख रहे हैं। संजीव कुमार ने पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement