बिजली पैंशनर्ज की बैठक संपन्न

91
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक प्रांतीय सलाहाकार जय सिंह बिटानी की अध्यक्षता में एक्सईएन कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक को राजेंद्र वशिष्ठ, जय सिंह व रामनिवास नारा ने संबोधित किया।
बैठक में पेंशनरों ने सरकार के समक्ष महिलाओं को एलटीसी कैशलेस मेडिकल सुविधा, एक प्रतिशत वार्षिकपेंशन वृद्धि तथा ट्रेड बेनीफिट के आधार पर फ्री बिजली सुविधा देने की मांग रखी। इस मौके पर जिले सिंह, जसपाल, ओमप्रकाश, सुुधीर, सुरजभान सैनी, आजाद सिंह, रामफल, कली राम शर्मा व देवेंद्र मलिक मौजूद थे
Advertisement