बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

113
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग नगर के 33केवीए पावर हाउस प्रांगण में संरक्षक ईश्वर सिंह लांबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव कलीराम शर्मा ने किया। बैठक में पेंशनरों के लंबित कार्यों एवं मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में पेंशनरों के लिए सभी बीमारियों के लिए कैशलैस मेडिकल सुविधा सर्वोपरि है।
उन्होंने मांग की कि कैश मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 प्रतिमाह किया जाए। हर पेंशनर को 80 या 100 यूनिट प्रतिमाह ट्रेड बेनिफिट के आधार पर फ्री दी जाए। 65, 70 व 75 आयु वर्ग में क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ौतरी दी जाए। फैमिली पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सभी मांगे हरियाणा सरकार की टेबल पर लंबित है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि यथाशीघ्र उनकी मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर जय सिंह बिटानी, रामनिवास नारा, दया सिंह, जिले सिंह इंदौरा, रामकरण भौजगी व सुभाष सहल सहित काफी तादाद में पेंशनर मौजूद थे।
Advertisement