बिजली कट: हिसार रोड सब स्टेशन पर आज एक घंटे बंद रहेगी सप्लाई, मरम्मत कार्य के चलते शहर में सुबह 7 बजे से लगेंगे पावर कट

128
Quiz banner
Advertisement

 

हिसार रोड के 33 केवी सब स्टेशन से बिजली सप्लाई के क्षेत्रों के लोगों को रविवार की सुबह के समय परेशानी हो सकती है। सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक लाइट नहीं आएगी। बिजली निगम ने सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए एक घंटे के कट घोषित किया है। इस दौरान मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इससे हिसार रोड, पंचरत्ना फेक्ट्री, पीदास, पुरानी आईडीसी, सैनिक कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, शास्त्रीनगर, गद्दी खेड़ी में कट के दौरान बिजली नहीं आएगी।

रुपए डबल करने का लालच देकर पैसे छीनने वाले गिरफतार: सीआईए ने 2 को पकड़ा; पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे वारदात को अंजाम

डीएलएफ कॉलोनी, आर्य नगर व गांधी कैंप में 2 घंटे रहेगी बत्ती गुल

33 केवी ओपीएच सब स्टेशन पर रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस समय के दौरान जगदीश कॉलोनी, राम नगर, प्रताप नगर, शास्त्रीनगर, शिव एन्क्लेव, घनीपुरा, आर्य नगर, डीएलएफ कॉलोनी, चिन्योट कॉलोनी, लेबर चौक, पटेल नगर, गांधी कैंप, जवाहर नगर, सर्कुलर रोड, गीता कॉलोनी, न्यू चिन्योट कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी में लाइट नहीं आएगी। बिजली निगम ने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है।

 

खबरें और भी हैं…

.
आक्रोश:: बिल्डर की मनमानी से परेशान रेजीडेंट्स पहुंचे थाने, बिजली बिल के नाम पर तीन हजार रुपए अकाउंट से काटने का लगाया आरोप

.

Advertisement