एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों वाया उरलाना, सीख, पाथरी से गोहाना होकर जाने वाली बस सेवा बंद होने से परेशान अनेक छात्र-छात्राएं मंगलवार को नगर के मिनी सचिवालय पहुंची और एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रा अंतिम देवी, ज्योति, प्रीति, इंदु, खुशी, शालिनी, तनु, खुशी, मौसम, अनु, मुस्कान, कोमल, विकास, अंशुल, अमन, विक्की, अमित, शुभम, अजीत पाथरी व नवीन ने कहा कि पहले सफीदों वाया उरलाना से करीब सवा दो बजे बस सुचारू रूप से चल रही थी लेकिन कुछ समय से बस को रोक दिया गया है।
जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी परीक्षा का समय भी चल रहा है और इतनी सर्दी में प्राइवेट व्हीकल में जाना मुश्किल भरा होता है। इस प्रक्रिया में पैसे भी लगते हैं, समय भी खराब होता है और शिक्षा भी प्रभावित होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस बस सेवा को पुन: सुचारू रूप से चालू किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो और उन्हे परेशानियां ना झेलनी पड़े। जिस पर एसडीएम ने रोजवेज प्रबंधन को तत्काल इस बस को शुरू करने के आदेश दिए। वहीं बस अड्डा इंचार्ज वीरेंद्र स्वामी ने बताया कि आज से ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।