एस• के• मित्तल
सफीदों, सोमवार को पानीपत-हिसार स्टेट हाईवे पर यहां से 12 किलोमीटर दूर राजकीय परिवहन की एक बस व एक निजी कार की भिड़ंत होने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सालासर से पानीपत आ रही राजकीय परिवहन की एक बस वह नरवाना में पंजीकृत एक निजी कार के बीच गांव रजाना के समीप संतुलन बिगडऩे से टक्कर हो गई जिसमें जिसमें कार चालक नरवाना का प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी देखें:-
बिजली बोर्ड की लापरवाही… हाई पावर वोल्टेज का पोल लगाया गलत… हो सकता है बड़ा हादसा… देखें लाइव रिपोर्ट…
घायल को जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। इस हादसे में कार से टकराकर बस का संतुलन बिगड़ गया और चालक ने इसे पास के खेतों में उतार दिया पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
YouTube पर यह भी देखें:-