एस• के• मित्तल
सफीदों, महिला अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अग्रवाल वैश्य समाज की जिलाध्यक्ष सरोज गोयल ने की। वहीं समाजसेविका गीतांजली कंसल ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस मौके पर महिलाओं ने मां सरस्वती का पूजन किया और बसंत के गीत गाकर नृत्य किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल भी वितरित किए। अपने संबोधन में सरोज गोयल ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व पर प्रकृति से प्रेरणा लेने का दिन है। इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है। उन्हें शारदा, वीणावादिनी, बागीश्वरी, भगवती और वाग्देवी आदि नामों से भी जाना जाता है।
Post Views: 8
बसंत पंचमी पर महिलाओं ने बांटे कंबल
सफीदों, महिला अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अग्रवाल वैश्य समाज की जिलाध्यक्ष सरोज गोयल ने की। वहीं समाजसेविका गीतांजली कंसल ने विशेष रूप से शिरकत की।