एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधू में पांच दिवसीय लाईफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का समापन हो गया। हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 5 दिवसीय लाईफ स्किल डेवलपमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें किशोरी वयस्क छात्रों को उनकी रुचि अनुसार कौशल विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैंप में कक्षा 9 से 12 की 50 छात्राओं ने भाग लिया।
सफीदों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधू में पांच दिवसीय लाईफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का समापन हो गया। हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 5 दिवसीय लाईफ स्किल डेवलपमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें किशोरी वयस्क छात्रों को उनकी रुचि अनुसार कौशल विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैंप में कक्षा 9 से 12 की 50 छात्राओं ने भाग लिया।
कैंप की अध्यक्षता प्राचार्या सुनीता वर्मा ने की। कौशल प्रशिक्षण में कुशल ट्रेनरों रणधीर सिंह सैनी, स्वास्थ्य विभाग से कुशलवीर, बैंक प्रबंधक साहिल तनेजा, कृषि विभाग से ज्ञानेंद्र सिंह व कीर्ती सांगवान ने के द्वारा बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा, मानसिक तनाव व उपचार, सफाई व्यवस्था, आर्ट व क्राफ्ट, अचार बनाना, पेंटिंग बनाना, कृषि क्षेत्र, डाक सेवा व बैंक कार्यशैली जैसे कार्य सिखाए गए।
कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिखा शर्मा, निर्मला, शक्ति सिंह, सुषमा, रेखा रानी, पूजा, नरेश कुमार व सुषमा विशेष रूप से मौजूद थीं।