फ्रुट की रेहड़ी लगाने को लेकर हुआ झगड़ा, एक घायल

103
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के पुराने बस स्टैंड पर वीरवार को फ्रुट की रेहड़ी लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक रेहडी संचालक घायल हो गया। घायल की पहचान गांव खातला निवासी सतबीर के रूप में हुई है। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सतबीर ने बताया कि वह पिछले 6 महीनों से यहां पर फ्रुट की रेहडी लगाता है। उसके रेहड़ी लगाने से आसपास के अन्य फ्रुट विक्रेता उसके साथ खुदंक बरतते है तथा कई बार कहासुनी हो चुकी है। उसने जब वीरवार को आकर रेहड़ी लगाई तो सड़क के दूसरी तरफ खड़े रेहडी संचालकों ने उसके साथ कहासुनी व गाली-गलौज करते हुए उसके साथ झगड़ा किया।
उसके साथ मारपीट की तथा चोटें पहुंचाई। उसके सिर पर काफी चोटें आई है तथा कई टांके आए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
Advertisement