फोरेन स्टडीज के लिए कालेज में शैक्षणिक वर्कशॉप आयोजित

113
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर के राजकीय महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आईडीपी व मेधा लर्निंग फाउंडेशन द्वारा विदेश में पढ़ाई की गाइडेंस के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने गई। कार्यक्रम का संयोजन कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रदीप मान व मंच संचालन अंग्रेजी विभाग से डा. रुचि भारद्वाज ने किया।
इस वर्कशॉप में आईडीपी के मैनेजर नकुल भटनागर ने विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, न्यूजीलैंड व यूके के महाविद्यालयों में एडमिशन लेने के तरीकों से अवगत करवाया। वहीं इसी टीम के सदस्य गोरिश ने कनाडा के लिए, कोमल ने यूके, मुकुल जिंदल ने ऑस्ट्रेलिया व यूएसए जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार अपने कोर्स का चयन करे और किसी भी प्रकार की असमंजस की स्तिथि में अपने मेंटर से सलाह ले। इस मौके डा. प्रदीप शर्मा, डा. अशोक, डा. राजेश, डा. शंकर शर्मा व मनिता मौजूद थीं।
Advertisement