फतेहाबाद में बाढ़ से कोई राहत नहीं: लगातार आगे बढ़ रहा पानी; हाइवे की सर्विस लेन डूबी, हांसपुर रोड डूबा, कई क्षेत्र जलमग्न

फतेहाबाद में हाइवे की सर्विस लेन तक पहुंचा पानी।

हरियाणा के फतेहाबाद में आई बाढ़ का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज तड़के पानी ने रतिया रोड से होते हुए हांसपुर की तरफ जाने वाले रोड को भी कवर कर लिया। अब खान मोहम्मद, हांसपुर क्षेत्र में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। आसपास गांवों में भी पानी पहुंच चुका है। वहीं रात को ही रतिया रोड फ्लाई ओवर के नीचे खेतों में पानी निकासी के लिए बनाए साइफन से शहर की तरफ पानी लीकेज हो गई।

नेटफ्लिक्स ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए पासवर्ड शेयरिंग समाप्त की: यह कैसे काम करता है और आपके खाते का उपयोग कौन कर सकता है?

फ्लाई ओवर के पास भरा बाढ़ का पानी।

फ्लाई ओवर के पास भरा बाढ़ का पानी।

आज सुबह फट्टे लगाकर व मिट्टी डालकर इसे रोका गया। नहीं तो यहां से पानी आजाद नगर की तरफ जाना शुरू हो चुका था। वहीं हांसपुर रोड से रतिया रोड, माजरा रोड होते हुए भूना रोड तक पूरी सर्विस लेन डूब चुकी है। रतिया रोड फ्लाइ ओवर के नीचे व माजरा रोड फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर 4 से 5 फुट तक पानी जमा हो गया।

सोनीपत में पत्नी के सताने पर युवक ने की आत्महत्या: धोखाधड़ी से हड़पा पति का फ्लैट; घर से निकाल डाला तलाक का केस

खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी है।

खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी है।

बाढ़ की तस्वीर उस समय और भयानक होती दिखी, जब माजरा रोड के पास बने स्कूल से पीछे सर्विस लेन से पानी चढ़कर मेन हाईवे पर पहुंच गया। अब यहां पर पानी और शहर की आबादी के रास्ते में मात्र आधा फुट का डिवाइडर है, दूसरी तरफ ढलान शुरू हो जाएगी। यहां पर पानी ने पहले 5 फीट खेत तक को भरकर सर्विस लेन कवर किया फिर सर्विस लेन से भी 3-4 फीट ऊंचे हाइवे पर पानी जा चढ़ा।

बाढ़ के पानी का कहर।

बाढ़ के पानी का कहर।

यह कहीं न कहीं परेशानी बढ़ाने वाली सिचुएशन है। उधर इसी फ्लाइ ओवर की क्रॉसिंग को दोनों तरफ मिट्टी डालकर बंद किया हुआ है, शहर की तरफ ईंटों से चिनाई तक की गई थी फिर भी पुल के नीचे स्कूल के सामने से क्रॉसिंग में पानी जा घुसा, जिससे दूसरी तरफ शहर साइड में पंप लगाकर खेतों में निकाल दिया गया, यदि यह पानी अंदर पुल के नीचे ही जमा रहता तो यह मिट्टी को खोखला कर बाढ़ के लिए रास्ता बना देता।

हिसार कैंट के लोग DC से मिले: सर्विस रोड बनाने की मांग, बोले- एक्सीडेंट बढ़ रहे; NHAI का अतिक्रमण हटाने का आश्वासन

बाढ़ के पानी से आस पास के क्षेत्र डूबते जा रहे हैं।

बाढ़ के पानी से आस पास के क्षेत्र डूबते जा रहे हैं।

प्रशासनिक टीमें पिछले तीन दिन से बिना रुके इन सभी लीकेज को बंद करने में जुटी हुई है। राहत कार्य व सेना का कार्य अलग चल रहा है।आपको बता दें कि पंजाब को जाने वाला रतिया रोड पहले ही कटा हुआ है और अब पंजाब के सरदूलगढ़, बठिंडा की तरफ जाने वाले रोड पर भी पानी आ गया है। यदि यह पानी बढता रहा तो यह संपर्क मार्ग भी कट सकता है। लोग इस रोड से नागपुर होकर भी रतिया जा रहे थे, ऐसे में रतिया या पंजाब जाने वाले लोगों के लिए यह पानी परेशानी बढ़ा सकता है।

 

खबरें और भी हैं…

.
बारिश ने बदली रेवाड़ी में अरावली की सूरत: हिल स्टेशन की तरह डार्क जोन में बह रहा झरना; वाटर फॉल का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *