मंगलवार को दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट, डिप्टी मेयर का आरोप बीजेपी नेता यशवीर डागर के गुंडों ने की मारपीट।
सेक्टर 24 स्थित निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के प्लाट पर कब्जा करने की नियत से की गई मारपीट के मामले में मुजेसर थाना पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवीर डागर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों में प्लाट को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गई थी। डिप्टी मेयर का आरोप है कि यशवीर डागर ने उनके प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 14 निवासी निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सेक्टर 24 में उनका एक प्लाट है। 16 जून 2019 को उसे रतन स्प्रिट प्रा. लि. को पांच साल के रजिस्ट्रड लीज एग्रीमेंट पर दिया था। मई 2020 तक किराया मिला। उसके बाद किराया आना बंद हो गया। हर महीने किराये के चेक देते रहे लेकिन वह पास नहीं हो रहे थे। कंपनी के एक डायरेक्टर केके चौधरी एक दिन आए और कहा कि किराए की पेमेंट देने में असमर्थ हैं। इसलिए आप अपनी फैक्ट्री को वापिस पजेशन में ले लिजिए। उन्होंने 25 मई 2022 को स्टैंप पेपर पर सेटलमेंट डीड बनवाई और पजेशन वापस दे दिया। गर्ग का आरोप है कि 9 अगस्त को सुबह किसी ने सूचना दी कि यशवीर डागर 15 से 20 लोगों को लेकर फैक्ट्री में जबरन घुस आए हैं। जब वहां पहुंचे तो यशवीर डागर और उनके समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने मुंह और छाती पर घूसे मारे। गाल पर कई थप्पङ जड़ दिए। इससे छाती व दांतों में चोट लगी है। छाती में भी दर्द हैं । यशवीर डागर ने जान से मारने की धमकी भी दी। उधर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य यशवीर डागर का कहना है कि उनकी कंपनी ने प्लाट को 35 साल के लीज पर लिया है। उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद है। उन्होंने न तो किसी से मारपीट की और न ही कोई कब्जा किया है। सारे आरोप निराधार है।
लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि भाजपा नेता यशवीर डागर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2014 में पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि अभी डागर के पास प्रदेश कार्यसमिति का दायित्व है। उनका कहना कि दोनों नेताओं के बीच का विवाद अभी पार्टी मंच पर नहीं आया है। यदि आता है तो उसका निपटारा कराया जाएगा।
.
व्यापार मंडल व सामाजिक संस्थाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा