एस• के• मित्तल
सफीदों, श्री खाटू श्याम सेवा समिति सफीदों के तत्वावधान में सफीदों शहर के शुक्ल मौहल्ला स्थित स्थित श्री सतनारायण मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रात: 8 बजे फलादिवास मनाया गया। उसके उपरांत दोपहर 1 बजे नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। नगर परिक्रमा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
सफीदों, श्री खाटू श्याम सेवा समिति सफीदों के तत्वावधान में सफीदों शहर के शुक्ल मौहल्ला स्थित स्थित श्री सतनारायण मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रात: 8 बजे फलादिवास मनाया गया। उसके उपरांत दोपहर 1 बजे नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। नगर परिक्रमा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
परिक्रमा के दौरान सुसज्जित रथ में श्री खाटू श्याम प्रतीमा को विराजित किया गया। सैंकड़ों महिला व पुरूष श्रद्धालु हाथों में ध्वज उठाए परिक्रमा शोभायात्रा में आगे-आगे चल रहे थे। वहीं हनुमान टोली बेहद दृशनीय थी। हनुमान स्वरूप भजनों की धून पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान जय श्रभ्ी श्याम के नारों ने संपूर्ण नगर को गुंजायमान कर दिया। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों व मौहल्लों से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हो गई। बता दें कि रविवार को 4 दिसंबर को प्रात: 8 बजे प्राण प्रतिष्ठा, सुबह 10 बजे हवन व दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा।
वहीं सांय को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस संकीर्तन में भव्य दरबार व अलौकिक श्रंृगार विशेष रूप से दृशनीय रहेगा। संकीर्तन में प्रसिद्ध कलाकार कपिल लाडली दिल्ली, पुष्प जिंदल गोहाना, नितिन नारंग सोनीपत व राजू वर्मा सफीदों श्री श्याम खाटू की महिमा का गुणगान करेंगे।