प्रशासन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

एस• के• मित्तल 
सफीदों,         नगर के मिनी सचिवालय में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान व डीएसपी आशिष कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर सचिवालय परिसर के खाली पड़े स्थानों पर व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया।
एसडीएम सत्यवान सिंह मान व डीएसपी आशिष कुमार ने अपने हाथों से जामुन के पौधों का रोपण किया। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि प्रकृति द्वारा जीवों को पानी और हवा के रूप में दो अमूल्य उपहार दिए गए हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम इनका इस्तेमाल तो करें, लेकिन उन्हें प्रदूषित न करें ताकि आगे आने वाली पीढिय़ां भी इन उपहारों का लुत्फ उठा सकें। हमें आज के दिन इस बात की शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने पर्यावरण को शुद्ध करने में सदा अपना योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षित हो सके और हमारी जलवायु स्वच्छ रहे और हमारी धरती हरी भरी रहे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 5 जून का दिन विश्व भर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पर्यावरण की सुरक्षा की अहमियत को देखते हुए वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला किया था। इसके बाद 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर फॉरेस्ट ऑफिसर कुलदीप कुमार, स्टेनो सतीश कुमार, वन विभाग दरोगा राजेश कुमार, वन रक्षक अंकित, प्रमोद व पूजा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *