प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने और बढ़ाया

217
Advertisement

जरूरतमंदों को अब सितंबर 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन : डीसी डॉ. मनोज कुमार 

 

एस• के• मित्तल
जींद,   केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें भूखा नहीं सोना पड़ेगा। अब देश के जरूरतमंदों को सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार अंत्योदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण एवं उत्थान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फोक्स पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने पर है ताकि वह समाज में गर्व के साथ सिर उठाकर जी सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जिला के भी अनेक परिवार लाभांवित होंगे।

 

यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

 

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन में केन्द्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 2020 मार्च में शुरू किया गया था।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना हर महीने मुफ्त दिया जाता है। यह अनाज राशन की दुकानों के माध्यम से गरीब लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।

 

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement