प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP ने सौंपा ज्ञापन

114
Advertisement
एस• के • मित्तल     
जींद,        अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद नगर ईकाई ने आज तहसीलदार जींद के माध्यम से शिक्षा मंत्री को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। एबीवीपी के नगर मंत्री परमिंदर सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के साथ साथ समाज हित के कार्यों में भी निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
छात्र हितों की सभी मांगों को विद्यार्थी परिषद ने प्रमुखता से उठाया है। प्रदेश सफीदों सयोजक नवीन योगी व प्रदेश सोशल मीडिया सह सयोजक रोहन सैनी ने बताया कि राज्य में समय पर छात्रवृत्ति दी जाए ताकि विधार्थी समय रहते अपनी आवश्कता की सामग्री खरीद सके।
राज्य में प्रत्यक्ष रुप से छात्रसंघ चुनाव कराए जाए।
सभी विश्विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल स्थापित की जाए व जहाँ है वहाँ सेल की व्यवस्था प्रभावी रूप से चलाई जाए।
Advertisement