Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि नगर परिषद व पालिका चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने उन कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई है जो किसी न किसी रूप में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हैं। उन्होंने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि निकाय के प्रधान पद व सभी वार्डों के पार्षदों के चुनाव 19 जून को करवाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि निकाय के प्रधान पद व सभी वार्डों के पार्षदों के चुनाव 19 जून को करवाए जाएंगे।
इसके मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन किसी कर्मचारी.अधिकारी का चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक तबादला न किया जाए। यदि अपरिहार्य कारणों से ऐसा करना भी पड़े तो इसके लिए निर्वाचन आयोग से पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 जून को मतदान करवाया जाएगा। यदि कहीं पुनः मतदान की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए 21 जून का दिन निर्धारित किया गया है। 22 जून को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Advertisement