पैरामेडिकल कॉलेज को लेकर 7वें दिन भी जारी हड़ताल

101
Exif_JPEG_420
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों के प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज निर्माण की परियोजना को जींद बनाने पर समाजसेवी राजू पंवार की अगुवाई में शहर के महाराजा अग्रसैन चौक पर भूख हड़ताल की जा रही है। बुधवार को हड़ताल को 7वां दिन रहा।

शिमला के बालूगंज पहुंची प्रियंका गांधी: शिव मंदिर लैंडस्लाइड में परिवार के सात लोगों को खोने वाली नीतिका से की मुलाकात; बंधाया ढांढस

राजू पंवार ने कहा कि पैरामैडिकल कालेज सफीदों क्षेत्र के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इससे बच्चों की शिक्षा व लोगों का रोजगार का मिलने का काम होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 अप्रैल 2022 को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली में पैरामेडिकल कॉलेज को सफीदों बनाने की घोषणा की थी और अब सरकार जींद बनाने की बात कह रही है। सरकार की वायदाखिलाफी से यहां की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

26 सितम्बर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर

उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कालेज को सफीदों में ही बनवाया जाए ताकि यहां के बच्चे शिक्षित होकर स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि जब तक कॉलेज सफीदों में नहीं बनेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement