पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप के मैनेजर हवा सिंह ने बताया कि शनिवार देकर रात को बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन मुकेश से 750 रुपए पेट्रोल डलवाया। जब मुकेश ने उनसे पैसे की लिए कहा तो पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल निकाली और दिखाते हुए भाग गए।
गांव कनालसी में सड़क बनवाने की मांग: जगाधरी SDM से मिले ग्रामीण; बोले- खनन माफियाओं ने किया रोड तबाह
फतेहाबाद में पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर भागते युवक।
इसके बाद मुकेश ने इसकी सूचना पंप मालिक को दी। सूचना पाकर मैनेजर हवा सिंह वहां पहुंचा और CCTV कैमरों की फुटेजों को खंगाला। पूरी घटना पंप पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। जिसमें बाद घटना की सूचना शहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।