पूजा करने जा रहे युवक को खेत में घेरकर चाकुओं से गोदा, आपसी रंजिश है हत्या की वजह

198
पूजा करने जा रहे युवक को खेत में घेरकर चाकुओं से गोदा, आपसी रंजिश है हत्या की वजह
Advertisement

 

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पूजा करने के लिए जा रहे पंकज नाम के एक शख्स की गांव के ही दूसरे शख्स और उसके साथियों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पंकज को घायल अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पूजा करने जा रहे युवक को खेत में घेरकर चाकुओं से गोदा, आपसी रंजिश है हत्या की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव बड़वासनी का रहने वाला 22 साल का युवक पंकज गांव के खेतों में पूजा करने के लिए जा रहा था, लेकिन तभी गांव के ही रहने वाले एक शख्स और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया. पंकज पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया गया, जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

हेचरी में कार्यरत यूपी के युवक की हांसी ब्रांच नहर में नहाते हुए डूबने से मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव रिपोर्ट…

मामूली कहासुनी में युवक की हत्या 

इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बड़वासनी में पंकज नाम के एक शख्स की चाकूओंं से हमला कर हत्या कर दी गई है. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि पंकज की कल किसी शख्स के साथ मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अभी इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ-साथ सदर थाना की टीम भी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हेचरी में कार्यरत यूपी के युवक की हांसी ब्रांच नहर में नहाते हुए डूबने से मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव रिपोर्ट…

.

.

Advertisement