पुलिसकर्मियों को भारी पड़ी दादागिरी: फाजिलपुर में शराब के नशे में सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों ने घर में रौब दिखाकर मांगा हुक्का, ग्रामीणों ने कर दी उनकी धुनाई

 

  • पांचों पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, तीन गिरफ्तार

बादशाहपुर क्षेत्र के गांव फाजिलपुर में हुक्का पीने को लेकर शराब के नशे में धुत्त एक सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों को एक घर में घुसना भारी पड़ गया। पुलिस कर्मियों के शराब पिए हुए होने के कारण मकान मालिक ने हुक्का नहीं पिलाने की की जिद पर अड़ गए। इस पर पांचों पुलिस कर्मियों ने वर्दी का रौब दिखाया और एक बुजुर्ग दम्पति के साथ धुक्का-मुक्की कर दी। जब दम्पत्ति ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की धुनाई कर दी। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।

दशमेश मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का मामला: नगर निगम अधिकारी खुद फंसे, पहले टेंडर निकाला, फिर कोर्ट का स्टे बताया

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट के बाद मौके से दो पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि तीन पकड़े गए। वहीं, मामला जब पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने को लेकर केस दर्ज कर सस्पेंड करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया।घटना बुधवार देर रात करीब 10.30 बजे का है, फाजिलपुर गांव में बीमार बुजुर्ग परमजीत बेदी अपने घर के बाहर बैठकर हुक्का पी रहे थे। उसी दौरान एक वैगनआर कार में सवार होकर पांच पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे। पांचों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में चूर थे और उन्होंने मकान के बाहर हुक्का रखा देखकर गाड़ी रोक ली और हुक्का पीने की जिद करने लगे। इनसे आ रही शराब की दुर्गंध के कारण जब परमजीत ने इन्हें हुक्का पीने से मना कर दिया तो इन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। आरोप है कि इन्होंने महिला को धक्का दे दिया और बीमार बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

झज्जर में ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा: एसईसीआई ने कबलाना में चलाया जनसंपर्क अभियान; मांगा खराब फसलों का मुआवजा

लेकिन बीमार बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए एक को दबोच लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद उनके बच्चों व पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दो अन्य पुलिसकर्मियों को दबोच लिया, जबकि दो और पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।वहीं इस मामले में एसीपी संजीव बल्हारा का कहना है कि जानकारी मिलते ही बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू कराया गया। डीसीपी ऑफिस में तैनात एसआई श्रीभगवान, हेडकांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल रविन्द्र समेत पांच को सस्पेंड कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.
खेतों से बिजली तार हटाने की मांग रहे थे रिश्वत:विजलेंस ने रेड कर बिचौलिए को पकड़ा, जांच में SDE-JE भी मिले दोषी, तीनों गिरफ्तार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!