पुरानी अनाज मंडी में निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा

244
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में हो रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में मंदिर प्रांगण से विशाल पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का संयोजन मंदिर सभा के अध्यक्ष राकेश गोयल उर्फ भोला ने किया। इस मौके पर महिलाओं ने सिर पर कलश धारण करके यात्रा की अगुवाई की। वहीं भजनों की धून की श्रद्धालुगण जय श्रीराम के जयघोष के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे।
वहीं गांव में अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर के सुंदर चित्र व पत्रक श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। अपने संबोधन में प्रधान राकेश गोयल उर्फ भोला ने कहा कि आप और हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस हमारी आंखों के सामने भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप विग्रह अयोध्या जी में विराजमान होंगे। इस शुभ घड़ी, शुभ तिथि, शुभ नक्षत्र एवं शुभ मुहूर्त अर्थात 22 जनवरी को हम सबने दिपावली मनानी है, घर-घर सजाना है और मिठाइयां बांटनी है। उन्होंने बताया कि मंदिर में सोमवार को श्रीराम दरबार की स्थापना की जाएगी। इससे अलावा मंदिर प्रांगण में श्री रामायण जी का अखंड पाठ जारी है।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को मंदिर में चल रही तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के उपरांत श्री राम दरबार स्थापना व श्री रामायण जी के पाठ का समापन, हवन व भोग का आयोजन होगा। वहीं दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सांय को मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाने, दीप प्रज्वलन व प्रकाश सज्जा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधान राकेश गोयल ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रमानुसार सम्मलित होकर पूण्य के भागी बने।
Advertisement