पीपीटी प्रस्तुतिकरण व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित

83
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, नगर के सरला मैमोरियल कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को कामर्स सोसायटी के तत्वावधान में पीपीटी प्रस्तुतिकरण तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. शमशेर सिंह मोर ने की।

​किराया, आग या आदेश: ट्विटर, मेटा सैकिंग के बीच, क्या भारतीय आईटी कंपनियां अराजकता को दूर कर सकती हैं? News18 ने विशेषज्ञों से पूछा

मंच संचालन कामर्स सोसायटी की अध्यक्ष सुषमना ने किया। इस अवसर पर डा. तेजवीर सैनी, डा. विकास लाठर, सीमा गुप्ता, मंजीत व संजीव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पीपीटी प्रस्तुतिकरण में तुलसी गर्ग, नेहा व शांभवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में शिवानी, मुस्कान व रूबल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।

हरियाणा BJP संसदीय दल की मीटिंग: भड़के MP राव इंद्रजीत; CM से पूछा- कब बनेगी डिफेंस यूनिवर्सिटी, खेड़की दौला टोल भी नहीं हटा

विजेता बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. शमशेर मोर ने कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Advertisement