पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी: 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सालाना 15 हजार इनकम भी होगी

3
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी:  1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सालाना 15 हजार इनकम भी होगी
Advertisement

 

मोदी कैबिनेट ने गुरुवार 29 फरवरी को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

 

उत्तराखंड टनल रेस्क्यू के हीरो का घर प्रशासन ने तोड़ा: हसन बोले- अच्छे काम का यह नतीजा, बच्चे को पीटा; अब मरना ही आखिरी रास्ता

 

अनुराग ठाकुर ने सूर्यघर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसके तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को 15 हजार रुपए की सालाना आमदनी भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना को लॉन्च किया था।

सोलर प्लांट लगाने में कितना खर्च आएगा?
इस योजना में हर परिवार के लिए 2 KW तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप अकाउंट में आएगा। वहीं अगर कोई 3 KW का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक 1Kw के प्लांट पर 40% सब्सिडी मिलेगी।

3 KW का प्लांट लगाने में करीब 1.45 लाख रुपए की लागत आएगी। उसमें से 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। बचे हुए 67,000 रुपए के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है। बैंक रेपो रेट से केवल 0.5% ज्यादा ही ब्याज वसूल सकेंगे।

सोलर प्लांट लगाने के लिए क्या करना होगा?
योजना के लिए सरकार ने नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है। इसे लगवाने के लिए कंज्यूमर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर, नाम, पता और कितनी कैपेसिटी का प्लांट लगाना है जैसी जानकारियां भरनी होंगी।

डिस्कॉम कंपनियां इन डिटेल्स को वैरिफाई करेंगी और प्रोसेस आगे बढ़ाएंगी। पोर्टल पर कई सारे वेंडर पहले से रजिस्टर्ड हैं जो सोलर पैनल लगाते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी वेंडर चुन सकते हैं। पैनल लगने के बाद डिस्कॉम नेट मीटरिंग इंस्टॉल करेगी।

 

नवनीत राणा की जाति पर सवाल-सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित: अमरावती सांसद पर आरोप- फर्जी दस्तावेज देकर बनवाया था कास्ट सर्टिफिकेट

 

सोलर प्लांट लगने के बाद सब्सिडी कैसे मिलेगी?
जब सोलर प्लांट लग जाएगा और डिस्कॉम नेट मीटरिंग इंस्टॉल कर देगी तो इसका प्रमाण और सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद सरकार कंज्यूमर के अकाउंट में DBT के तहत सब्सिडी की पूरी राशि ट्रांसफर कर देगी।

क्या इस योजना में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी?
1Kw का सोलर प्लांट रोजाना करीब 4-5 यूनिट बिजली बनाता है। ऐसे में अगर आप 3 Kw का प्लांट लगाते हैं तो रोजाना करीब 15 यूनिट बिजली बनेगी। यानी महीने में 450 यूनिट।

आप इस बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। बची हुई बिजली नेट मीटरिंग के जरिए वापस चली जाएगी और आपको इस बिजली का पैसा भी मिलेगा। सरकार का कहना है कि साल में करीब 15,000 रुपए आप इस बिजली से कमा सकते हैं।

कैबनेट के अन्य तीन फैसले:

1. देश में पहला सेमीकंडक्टर फैब बनेगा
मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है कि देश में पहला कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब बनाया जाएगा। यह सेमीकंडक्टर फैब टाटा और ताइवान की कंपनी पावरचिप के सहयोग से बनेगा। फैब में 50 हजार वेफर्स हर महीने बनेंगे।

एक वेफर के अंदर 5 हजार चिप होती हैं। इस लिहाज से फैब में साल में 300 करोड़ चिप बनेंगी। ये चिप 8 सेक्टर्स को भेजी जाएंगी। ये चिप्स हाईपावर कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टेलीकॉम, डिफेंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में ये चिप लगेंगी।

 

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग: बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन – Gujarat News

 

2. इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस बनेगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) बनाने को मंजूरी दे दी है। 7 बिग कैट यानी लॉयन, टाइगर, लेपर्ड, स्नो लेपर्ड, प्यूमा, जगुआर और चीता के कंजर्वेशन की दिशा में ये बड़ा कदम है। IBCA का मुख्यालय भारत में होगा। सरकार इसके लिए पांच साल में 150 करोड़ रुपए की सहायता देगी।

3. पोटाश और फॉस्फेट उर्वरक के दाम नहीं बढ़ेंगे
मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दुनियाभर में खाद और यूरिया के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। लेकिन पीएम मोदी की सोच रही है कि भारत के किसानों पर इनका असर नहीं पड़ने देना है। इसको लेकर किसानों को लाखों करोड़ की सब्सिडी दी गई।

अब सरकार ने न्यूट्रीएंट बेस्ड सब्सिडी (NBS) यानी पोटाश और फॉस्फेट उर्वरक पिछले साल जिस दाम में मिलते थे, 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 (खरीफ की फसल के लिए) उसी कीमत में मिलेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग: बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन – Gujarat News

.

Advertisement