पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स: AI, एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन पर हुई चर्चा; मोदी बोले- वंडरफुल मीटिंग

2
पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स:  AI, एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन पर हुई चर्चा; मोदी बोले- वंडरफुल मीटिंग
Advertisement

 

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों को बीच इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों और बदलाव के जरूरतों पर चर्चा हुई। बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं और यह मुलाकात दिल्ली में हुई है।

अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’: रिलायंस ने जामनगर में बनाया जंगल, यहां है दुनिया का सबसे बड़ा पशु पुनर्वास केंद्र

 

इस मुलाकात के बाद बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वूमन-लेड डेवलपमेंट, DPI (इनकम), एग्रीकल्चर, हेल्थ और क्लाइमेट एडॉप्टेशन में इनोवेशन और ‘दुनिया भारत से क्या सीख सकता है’ पर चर्चा की।

वहीं पीएम मोदी ने इस मुलाकात को ‘वंडरफुल’ बताया। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा, ‘हमेसा उन सेक्टर के बारे में चर्चा करने में खुशी होती है, जो हमारे प्लानेट के हित में हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाने वाले हैं।’

 

खबरें और भी हैं…

.
हिमाचल सरकार का बागी कांग्रेसी MLA पर एक्शन: रवि ठाकुर के घर जाने वाली सड़क बंद; विधानसभा सदस्यता खत्म होते ही वन विभाग की कार्रवाई – Manali News

.

Advertisement