पिस्तौल की नोक पर लूटे 2.74 लाख, मामला दर्ज

134
Advertisement
एस• के • मित्तल   

सफीदों,        दो मोटरसाइकिलों पर आए चार अज्ञात युवकों ने एक दुकानदार से बीच रास्ते पिस्तौल की नौक पर 2.74 लाख की नकदी लूट ली। उपमंडल सफीदों की पिल्लूखेड़ा मंडी में खल बिनौला की दुकान करने वाले जिला सोनीपत के भावड गांव के कुलदीप ने बताया कि उसकी पिल्लूखेड़ा में खल बिनोले की दुकान है जिसकी नकदी लेकर वह बुधवार की सांय दुकान बंद करके पिल्लूखेड़ा से अपने गांव भावड जा रहा था कि बीच रास्ते दो मोटरसाइकिलों पर आए 4 अज्ञात युवकों ने पिस्तौल की नोक पर उससे यह नकदी लूट ली।

उसने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके पॉलिथीन बैग में नकदी लेकर घर के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर चला था कि भम्भेवा गांव से भावड गांव के बीच नहर के पुल पर दो मोटरसाइकिल पर आए चार युवकों ने उसे घेर लिया और वे पुल से उसे अंदर की तरफ पटरी पर कुछ दूर ले गए जहां दो युवकों ने पिस्तौल की नोक पर उससे यह नकदी लूट ली और चारों फरार हो गए। उसने बताया कि पास में ही काम कर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल से उसने 112 नंबर डायल किया तब मौके पर आए पुलिस कर्मियों को उसने इस वारदात की सूचना दी। उसकी शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने अज्ञात युवकों पर शस्त्र अधिनियम व लूट का मामला दर्ज किया है।
Advertisement