पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज कांशीराम का सदैव ऋणी रहेगा: सुनील गहलावत

104
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सफीदों शहर के आरपीआई कार्यालय में कांशीराम का 88वां जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर उनकी प्रतीमा पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया गया। अपने संबोधन में आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज को एक करने का काम किया और अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को राजनीति में उसकी हिस्सेदारी दिलवाई।
डा. भीमराव अंबेडकर के बाद अगर किसी ने गरीब, शोषित और पीडि़त व्यक्ति के लिए काम किया है तो वे कांशीराम है। उनके कार्यों के लिए पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस मौके पर डा. जगदीश सैनी, एडवोकेट रिंकू मुआना, राहुल कुमार, संतोष गहलावत, बन्शो, डा. सोनिया, इशांत व आयू अम्बेडकर मौजूद थे।
Advertisement