पानी के विवाद में जानलेवा हमला: गुरुग्राम में किशोर को बेरहमी से पीटा; बर्तन के उपर धो दिए थे हाथ

85
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम में मामूली से विवाद में एक किशोर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। किशोर झुग्गी के पास लगी नल पर हाथ धोने गया था, वहां रखे बर्तन के उपर उसने हाथ धो दिए। बस इसी बात को लेकर उसे बेरहमी से पीटा गया। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट के पति का मौत मामला: पूछताछ के दौरान पहलवान सोनू की तबियत बिगड़ी, उल्टियां करने पर पुलिस ने घर भेजा

मिली जानकारी के अनुसार, माजीबर शेख अपने परिवार के साथ गांव कन्हई के पास बनी झुग्गी में रहता है। उसका 15 साल का बेटा हनीफ झुग्गी के पास ही लगी नल पर हाथ धोने के लिए गया था। उस वक्त नल के पास सोनू, प्यारेलाल व अन्य बर्तन धो रहे थे। हनीफ ने जब हाथ धोने के लिए बर्तन हटाने के लिए कहा तो उनके बीच विवाद हो गया। हनीफ ने बर्तन के उपर ही हाथ धो दिए।

इसके बाद तैश में आकर सोनू, प्यारेलाल व अन्य ने उसके उपर हमला कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोटें मारी गई, जिससे वह वहीं जमीन पर गिर गया। वारदात की सूचना के बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सोनू और प्यारेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

खबरें और भी हैं…

.जगाधरी में ‘स्कूल-शिक्षा आंदोलन’: दिव्यांशु बुद्धिराजा बोले- 2014 के बाद सरकार ने 5 हजार स्कूल बंद किए, 8 खोले नए

.

Advertisement