पानीपत में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात: नूंह दंगों में मारे गए अभिषेक के घर के पास समुदाय विशेष की दुकान पर पथराव, दो कारें भी तोड़ी

 

पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में उत्पाती युवकों की ओर से तोड़ा गया चिकन कॉर्नर।

हरियाणा के नूंह में हुए दंगों के बाद कई इलाकों में तनाव बना हुआ है। इसी तनाव के बीच गुरुवार रात साढ़े 9 बजे पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने उत्पात मचा दिया। यह घटना पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में हुई। नूंह में जान गंवाने वाला पानीपत का अभिषेक धमीजा कॉलोनी का ही रहने वाला था।

हरियाणा सरकार ने नूंह के SP को हटाया: हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी, पहले भिवानी थे तैनात

गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास 15 युवकों के झुंड ने एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर एकाएक पथराव कर दिया। इसमें उसकी दुकान के शीशे टूट गए। युवकों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पत्थर और डंडे बरसाए। इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हमला करने वाले युवक धार्मिक नारे लगा रहे थे। नूंह में अभिषेक की हत्या के बाद से ही पानीपत में हलचल बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से किसी तरह की हिंसा नहीं हुई लेकिन गुरुवार शाम को कुछ युवक तोड़फोड़ करने में सफल हो गए।

शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक महिला की कार को भी तोड़ दिया।

शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक महिला की कार को भी तोड़ दिया।

मौके पर तनाव बढ़ता देखकर इलाके के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले उत्पात मचाने वाले युवक फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। DSP सुरेश कुमार ने बताया कि किसी तरह के तनाव की कोई स्थिति नहीं है। हालात सामान्य हैं।

ये महज शरारती तत्वों की हरकत है। किसी भी तरह घटना बढ़े नहीं, इसलिए पुलिस मुस्तैद है। उत्पात मचाने वालों की पहचान की जा रही है। जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्रवासी और शहरवासी बेफ्रिक रहें, क्योंकि पुलिस मुस्तैद है। कई संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है।

पुलिस ने सील किया एरिया

उत्पात की सूचना मिलते ही तहसील कैंप थाने के इंचार्ज पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। अभिषेक के घर के आसपास पुलिस जवान तैनात करने के अलावा एरिया को भी सील कर दिया गया। फिलहाल लोगों की जांच-पड़ताल करने के बाद ही उन्हें इलाके के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस उत्पाम मचाने वाले युवकों की पहचान करने में भी जुट गई।

अंबाला में महिला वकील के हाथ से झपटा मोबाइल: कोर्ट से प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रही थी; स्पोर्ट्स बाइक पर आए थे 2 बदमाश

डर कर घर में दुबका परिवार

पत्थरबाजी में इलाके में रहने वाली एक महिला की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शोर सुनकर जब ये महिला घर से बाहर निकली तो कुछ युवक उसकी गाड़ी पर पत्थर बरसा रहे थे।

इसके बाद महिला ने घर में मौजूद सदस्यों को जानकारी दी। जब परिवार के लोग बाहर निकले तो उत्पात मचाने वाले युवक धार्मिक नारे लगा रहे थे। मौके की नजाकत को भांपते हुए परिवार के सदस्य तुरंत घर के अंदर चले गए।

पुलिस ने भी परिवार को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी।

अभिषेक के परिवार से मिले विहिप पदाधिकारी

विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रेम शंकर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खंडेलवाल गुरुवार को पानीपत में अभिषेक के घर पहुंचे। दोनों ने परिवार से दुख सांझा किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। अभिषेक के परिवार ने अपने बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार करने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

इसी मामले में पानीपत की जिला अधिवक्ता परिषद ने डीसी की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें नूंह दंगों की निष्पक्ष जांच कराने और अभिषेक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। परिषद के प्रधान एडवोकेट मनोज जागरण ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जरूरत पड़ने पर परिषद के अधिवक्ता इन केसों की पैरवी करेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!