पानीपत में लावारिश बैग से हड़कंप: रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस की बोगी में पड़ा था; जांच में फौजी का सामान मिला

104
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के पानीपत शहर के रेलवे स्टेशन पर देर शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रेन में लावारिस संदिग्ध बैग मिला। बैग के पड़े होने की सूचना TT ने जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मालवा ट्रेन की उस बोगी पहुंची, जिसमें लावारिस बैग था। बहुत ही सावधानी पूर्वक पुलिस उस बैग को थाने तक लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने बैग को सुरक्षा पूर्वक बारीकी से चेक किया।

रेवाड़ी में देसी कट्‌टे के साथ 2 गिरफ्तार: जिंदा कारतूस भी मिला; कालूवास रोड पर वारदात करने की फिराक में थे

जांच के दौरान बैग में किसी फौजी के कपड़े, वर्दी और दस्तावेज मिले। दस्तावेजों पर अंकित मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क भी साधा। मगर बैग के असल मालिक तक फिलहाल पुलिस संपर्क नहीं कर पाई। पुलिस ने बैक को थाने के मालखाना में रख आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मालवा ट्रेन से मिला संदिग्ध लावारिस बैग।

अलर्ट मोड पर GRP, स्टेशन का चप्पा चप्पा खंगाला
15 अगस्त को लेकर देशभर में खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट मोड जारी किया गया है। जिसके चलते पानीपत GRP भी सतर्क नजर आई। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला। स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर उसके सामान की तलाशी ली।

 

खबरें और भी हैं…

.आज CM सिटी में गरजेंगे किसान: शामलात व मुश्तरका मालकान भूमि मामले को लेकर करेंगे प्रदर्शन, जाट भवन में होगें एकत्रित

.

Advertisement